समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मेरठ। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष
एम. मंजूर मलिक ने 14 सूत्रीय मांगों को उप-श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में न्यूनतम वेतन कानून में संशोधन करते हुए श्रमिकों के लिए न्यूनतम 18000 रुपए मासिक वेतन ,निर्माण कार्यों में ठेका प्रथा बंद, बोनस और प्रोविडेंट फंड की अदायगी पर से सभी बाध्यता हटाने, महंगाई पर रोक लगाने ,श्रम कानून को शक्ति से लागू करने , असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सुरक्षा कानून बनाने, रोजगार सृजन के नए ठोस कदम उठाने,ट्रेड यूनियन का पंजीकरण 45 दिनों की सीमा के अंदर अनिवार्य करने, आंगनवाड़ी ,मिड डे मील, आशा ,रोजगार सेवक, शिक्षामित्रों को न्यूनतम वेतन आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान अनिल सिरोही, चंद्रपाल सिंह ,अखलाक हुसैन ,जसवीर सिंह ,ओमप्रकाश खटीक, बंटी सिंह, जीतू सिंह, हरप्रीत सिंह आहुजा, राजेंद्र सिंह यादव ,मोहनदेव मौजूद रहे।