मेरठ। नगर पंचायत करनावल ने कस्बे के निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक सराहनीय कदम उठाया है। इस प्रयास के तहत, नगर पंचायत की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के बजाय पुन उपयोग होने वाले और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करें। करनावल निवासी गौरव धनगर के घर पर भात नौतने आये 50 मेहमानो के भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया। भोजन के लिए स्टील की थालियाँ, स्टील के गिलास और पर्यावरण के अनुकूल अन्य सामग्री का उपयोग किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना था कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव ला सकते हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि गौरव धनगर ने अपने इस कार्य से एक मिसाल कायम की है और उनके इस प्रयास से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।
नगर पंचायत की ओर से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा ताकि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेन्द्र कुमार ने सभी कस्बे वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करें ।
गौरव धनगर के इस प्रेरणादायक कदम के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी गई।