मेरठ। भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर में एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के अंतगर्त महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने ब्रह्मपुरी थाने में थाना अध्यक्ष के साथ वृक्षारोपण किया.
राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई नगर मंडल के नरसिंह भगवान बगिया राजू की कुईया पर वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मां के नाम पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। मेरठ शहर कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी सामूहिक रूप से पौधरोपण करें और प्रकृति संरक्षण के महाभियान को बल दें। उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें छांव तो मिलेगी ही, फल भी मिलेगा। इससे देश की समृद्धि और पर्यावरण संतुलन में भी सहयोग मिलेगा। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय विवेक बाजपेई वीनस शर्मा, एजेंद्र शर्मा राकेश गौड़ मंडल अध्यक्ष हिमांशु,अरविन्द अरोरा गर्ग पार्षद राजीव काले , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे।