मेरठ। गंगानगर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के ‘‘कालिज ऑफ एजुकेशन’’ में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक अमरदीप चौधरी और उनके सहयोगी सचिन शर्मा द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में ध्वजारोहण के समय डीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन डा. सरिता गोस्वामी ने छात्र/छात्राओं को इस स्काउट एंड गाइड शिविर के मुख्य लक्ष्य के अनुरूप स्वयं को किसी भी परिस्थिति का सामना करना हेतु तैयार रहने, शारीरिक सशक्तता, मानसिक जागरूकता व नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। स्काउट एंड गाइड शिविर में 150 छात्रों को 15 टीमों में विभाजित किया गया। सभी छात्रों ने इस शिविर कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों सीखी उसके अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी, पिरामिड बनाना और विभिन्न प्रकार की गाँठों के बारे में जानकारी, सामाजिक जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक सामुदायिक प्रार्थना, टैंट के अन्तर्गत समस्त बुनियादी आवश्यकताओं को प्रस्तुत करना, बिना आग के खाना तैयार करने के अन्तर्गत विभिन्न सब्जी, फल सलाद चाट और सैंडविच आदि बनाना, प्राथमिक चिकित्सा के अन्तर्गत घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध करना आदि गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्काउट एंड गाइड शिविर के प्रमुख कार्यक्रमों और
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण सम्मानित निरीक्षणकर्ताओं- प्रो. एमरेंटस डा. सुरक्षापाल, प्राचार्य नर्सिंग विभाग डा. आशा यादव, परीक्षा नियंत्रक डा. दीपक सिद्धू केन्द्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप शर्मा के द्वारा किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता टीम को पुरस्कृत किया
शिविर के समापन दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीपा शर्मा ने छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
शिक्षा विभाग के प्रो0 एमरेंटस डा सुरक्षापाल ने छात्र/छात्राओं को एक सफल एवं आदर्श शिक्षक के रूप में देश की सेवा के लिये तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा अरूण कुमार एवं समस्त प्रवक्ता गणों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।