मेरठ। पीएसी के जवान की दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद हापुड पुलिस द्वारा सही कार्यवाही न होने के विरोध में पीडित परिवार ने कमिश्नर आफिस पर प्रदर्शन किया। शोषित क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष वरूण कुमार व प्रधान संगठन मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय तोफापुर के नेतृत्व में पीडित परिवार ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात कर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजा।
मृतक अंकित राव के भाई रूप सिंह गांव रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर ने बताया कि उसका भाई 35 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात था। चुनाव डयूटी में सिम्भावली आया था। 21 जुलाई 2024 को हापुड पुलिस लाईन के बाहर विपरीत दिशा मे आ रहे ट्रक ने कुचल दिया था। जिसमें उसकी अंकित राव की मृत्यु हो गयीथी। जिसका मुकदमा हापुड में दर्ज है। आरोप है कि हापुड पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि घटना की जांच मेरठ पुलिस के कराई जाएं। परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाएं। घटना की जांच पुणे एक्सीडेंट की तर्ज पर की जाएं। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया है आपकी जांच मेरठ से कराई जायेगी।