मेरठ। शैक्षिक सत्र 2024-25 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सर्विसेज (आईएएस, पीसीएस) कोर्स की निःशुल्क कोचिंग हेतु मेरठ कालेज मेरठ में अभ्युदय कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं पी.के.त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण मेरठ मण्डल मेरठ के द्वारा किया गया।
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे.ने अपने शैक्षिक अनुभव साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये गये । छात्रों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित जिज्ञासा के प्रश्नों का जबाब दिया गया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि “परिश्रम ही सफलता मूल मंत्र है”।
उन्होंने कहा कि सभी लिखकर प्रैक्टिस करे। लिखन के साथ-साथ अपने नोट्स
बनाये। जो हो चुका है उसे भूल जाये। आगे की तैयारी करे। किताबों को मन लगाकर पढे, सोशल मीडिया, व्हाटस अप, फेस बुक से दूर रहे।
मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में शैक्षिक सत्र 2024-25 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत वेबसाईट उंलउममतनज.पद पर यूपीएससी, यूपीपीएससी में 815, नीट में 146, जेई में 39, एनडीए,सीडीएस में 117 एवं वन डे एग्जाम में 71 कुल 1188 छात्र-छात्रायें द्वारा पंजीकरण किये जा चुके है ।
अन्य इच्छुक छात्र कोचिंग केन्द्र पर या बेवसाइट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ ले सकते है। इस वर्ष नीट,जेई की कक्षायें एस.डी.इण्टर कालेज मेरठ में तथा यूपीएससी, यूपीपीएससी,एनडीए,सीडीएस,वन डे एग्जाम की कक्षाओं का मेरठ कालेज मेरठ में संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, शैलेश राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मेरठ भोला सिंह कोर्स-को-आर्डिनेटर, समाज कल्याण विभाग एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इम्पैनलमेंट फैकल्टी एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।