मेरठ/मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय के प्रांगण में 15 वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। विशेष अवसर पर दीक्षांत समारोह के अध्यक्षता कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेन्द्र ने की।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत के चौदहवें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द देश की निवर्तमान प्रथम महिला सविता कोविन्द विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रेन ओ डोनेल ,जैक सिम ज्यूक वाह, नाईस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.’ शोभित कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
इसके पश्चात, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा की शपथ दिलाई। दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 39 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए , जिनमें 15 छात्र और 24 छात्राएं शामिल रहीं। इस अवसर पर पीएचडी के 98 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें 39 छात्र और 59 छात्राएं शामिल हैं।
साथ ही, 638 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को भी डिग्री प्रदान की गई,
जिनमें 393 छात्र और 245 छात्राएं शामिल रहीं।
दीक्षांत समारोह में शोभित विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट अतिथि जैक सिम, (वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन) सिंगापुर के संस्थापक, को सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ एवम ब्रायन ओश्डोनिल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ सेंटर फॉर पेवमेंट एक्सीलेंस, एशिया पेसिफिक लिमिटेड, ऑस्ट्रेलिया को ‘अपशिष्ट से ऊर्जा और सड़क स्थिरीकरण’ के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्य हेतु ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की मानद उपाधि मुख्य अतिथि रामनाथ कोविन्द के द्वारा प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथियों ने उपाधि ग्रहण करने के पश्चात स्वीकृति संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय को यह सम्मान देने के लिए अपना धन्यवाद प्रेषित किया।
विशिष्ट अतिथि जैक सिम, वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन, सिंगापुर के संस्थापक ने कहां कि अपने आप को खुश रखो। परिवार को खुश रखो। अपने बड़ों का सम्मान करो। विभिन्न प्रकार के शोध करो। अपने आपको हमेशा चौलेंजिंग रहिए। विशिष्ट ब्रायन ओश्डोनिल ने भी विश्विद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमेशा कुछ करते रहना चाहिए, डिस्कवर योर लाइफ, आपकी लाइफ का उद्देश्य क्या है ये जान ने की कोशिश करो तभी आगे बढ़ सकते हो और अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हो।
मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मेलन में समन्नित हुए है। आप सभी के बीच शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने उपाधि प्राप्तकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता सामूहिक प्रयास का नतीजा है। 39 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालो में से 24 हमारी बेटियो ने प्राप्त किए हैं ये जान कर बहुत गर्व हुआ, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहिए तभी देश को आगे बढ़ा सकते है।
उन्होंने मेरठ के विषय में कहा कि मेरठ की विरासत अनूठी है, 1857 में ब्रिटिश शासन काम में ही पहला स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था वो मेरठ की ही सरजमीं थी। उन्होंने शोभित विश्विद्यालय के 15 वे दीक्षांत समारोह में जैक सिम जी और ब्रेन ओ डोनेल को उनके महत्वपूर्ण कार्यों को ध्यान में रखते हुए मानद प्राप्त करने पर हार्दिक आभार जताया।
समारोह के अंत में, विश्वविद्यालय के संरक्षक एवं नाइस सोसायटी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शोभित कुमार ने मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट किया।