मेरठ। आज से ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारंभ हो जाएगा। इस बार चुनाव की वजह से मेला शुरू होने में देरी हो गई। मेले की शुरुआत विधिवत माता की चौकी के साथ की जाएगी। मेले में अभी तक 744 दुकानों का आवंटन हो चुका है। झूले लगना भी शुरू हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव के कारण इस बार नौचंदी मेला अपने निर्धारित समय से करीब तीन महीने की देरी से शुरू हो रहा है। मेला परिसर स्थित पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मैराथन मंथन के बाद सूची तैयार की जा सकी है।
डीएम दीपक मीणा और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने प्रेस क्रॉन्फेंस कर मेले को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल के दौरान मेला परिसर में कीचड़ से बचाव के लिए इंटरलॉकिंग कराई गई है।
सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। साथी ही ड्रोन से भी मेला परिसर की निगरानी की जाएगी। परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
बेहतर प्रदर्शन पर बच्चों को मिलेगा 25000 का पुरस्कार: मेला परिसर में झूला, सर्कस, विद्युत व्यवस्था, लाउडस्पीकर आदि के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। मेले में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में प्रदर्शन के आधार पर 25000 रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
मेले में सरकारी विभागों द्वारा मुख्य रूप से एक्यूमेरियम शो, साइंस फेयर और विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा मेले में होने वाले कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स और पंजाबी नाइट से धूम मचेगी।