मेरठ। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रिनचेन ल्हामो को सरबजीत सिंह कपूर, (राष्ट्रपति पदक) ने उत्तर प्रदेश में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना, सिख बोर्ड का गठन तथा सिख धर्म के बच्चों की शदियों को ‘आनन्द मैरिज एक्ट’ के तहत रजिस्टर्ड कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा।
े कहा कि उत्तर प्रदेश में एक पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाये तथा एक सिख बोर्ड का गठन किया जाये ताकि सिखों की समस्याओं की प्राथमिकता पर निदान हो सके। आनन्द मैरिज एक्ट के अन्तर्गत सिक्ख समाज की शादी रजिस्टर्ड करायी जाये। जैसे कि दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखण्ड की सरकारों ने पहले से घोषणा कर रखी है। राज्य सरकार से सहायता प्राप्त सारे विश्वविद्यालयों, कॉलिजों की लाईब्रेरी में पंजाबी पुस्तकें उपलब्ध करायी जाये। सिख बच्चों को आत्म रक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस के लिए छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाये। उत्तर प्रदेश में सिकलीगर सिख परिवार काफी गिनती में निवास करते है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के गजट में सिकलिगर जाति दर्ज नहीं है। जिस कारण इनको काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। सिकलीगर सिख जाति गजट में दर्ज करवा कर एसटी का दर्जा दिलाया जाए।
अल्पसंख्यकों को शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जनमानस में जागरूकता फैलाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार दिवस पर व्यापक प्रचार व प्रसार कराया जाये। इस अवसर पर भाजपा नेता काजी शादाब ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रुहेल आजम उपस्थित रहे।