
मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 256 में 9 वे दिन सीनियर मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय मेरठ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं उपचार के लिए एनसीसी कैडेटो का मार्गदर्शन किया गया।
कैंप कमांडेंट अभिषेक पंनवर ने आज अपने समापन संदेश में कैडेटो को कैंप के दौरान सिखाई गई।
सभी गतिविधियों का वर्णन किया एवं कैडेटो को अपने जीवन में एकता और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान चीफ अधिकारी संजीव कुमार, तृतीय अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह,तृतीय अधिकारी अशोक कुमार सिंह सूबेदार मेजर भीम सिंह सूबेदार सुबोध कुमार, सूबेदार किशोर कुमार सूबेदार प्रवेश कुमार और कैंप सीएचएम ज्ञानवीर सिंह मौजूद रहे। कैंप के संचालन में एनएएस विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा शर्मा,
प्रबंधक अमित शर्मा अमित कुमार शर्मा, कर्मचारी भरपूर सहयोग दे रहे है।