मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को राइनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का अवसर उपलब्ध कराया गया,लगभग 90 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कंपनी के अधिकारियों ने छात्र – छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया ।
संस्थान के विभिन्न ब्रांचों के कुल 19 विद्यार्थियों का इनसाइड सेल्स स्ट्रेटेजिस्ट प्रोफाइल के लिए 3.00 से 5.20 लाख प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार व पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने बताया कि हिमांशु कुमार,शशांक उपाध्याय,रोहित कुमार प्रजापति, सिद्धार्थ वाजपेई ,शालू सिंह ,अरविंद सूर्यवंशी, सोमेश शर्मा,नौशाद अंसारी,हर्षित कुमार,सरताज अहमद, स्नेहा गर्ग,सक्षम भट्ट ,अंजलि तिवारी, विपुल शर्मा, मनीष यादव, सत्यम सिंह,लकी पटेल,अंशिका पटेल,अनुराग सेठ का चयन किया गया है।