मेरठ। हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस बीच एक ज्ञापन डीएम को देकर शहर की सड़कों को गडढा मुक्त कराने की मांग की। हिंदू राष्ट्र सेवा संघ के मीडिया प्रभारी रविंद्र ध्यानी के नेतृत्व में शुक्रवार को कई कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टेªट परिसर में पहुंचे।
इस बीच जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता रविंद्र के साथ डीएम दीपक मीणा से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए मांग की कि शहर की अधिकतर सड़कें गहरे गडढों में तब्दील हो गए हैं। मेडिकल से हापुड़ अड्डे, दिल्ली रोड, बेगमपुल चौराहे सहित अन्य समस्त शहर की सड़कों के साथ-साथ गांव देहात की समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य व लिंक रोडो पर सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं जिससे जनता समाज वाहन चालकों, राहगीरों को काफी दिक्कत व परेशानी हो रही है।
सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों व
राहगीरों के साथ हादसे / दुर्घटना एवं एक्सीडेन्ट होने का भी खतरा पैदा हो गया है अथवा हादसे हो भी रहे हैं, जिससे जनता, समाज वाहन चालकों की जान माल का नुकसान होने का गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है व हो रहा है। पिछले वर्ष की कांवड़ यात्रा के समय बने गड्ढो को भी अभी तक नहीं भरा गया है। जनता समाज वाहन चालकों के साथ गड्ढो की वजह से जान-माल नुकसान व दुर्घटना होने के खतरे को देखते हुए मेरठ की समस्त सड़कों के गड्ढों को भरवाया जाना अति आवश्यक है।
ज्ञापन देने वाले में मीडिया प्रभारी रविंद्र ध्यानी अध्यक्ष किशोर पहाड़ी, राजीव रस्तोगी, अरुण गोयल ,रामबाबू ,आशीष वर्मा, जोगेंद्र कश्यप मूलचंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।