सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कृषि कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि धान का अधिक से अधिक फसल बीमा योजना करवाने के दृष्टिगत अन्नदाता को प्रोत्साहित किया जाए। कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग एवं बैंक आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को योजना से जोडें। उन्होने बताया कि क्रॉप कटिंग में मण्डल एवं जनपद प्रदेश में सर्वाेच्च शिखर पर है। जनपद में कृषकों को दी गयी सुविधाओं के दृष्टिगत यह कार्य हुआ और यह आगे भी जारी रहना चाहिए। सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खेती के लिए उपयुक्त सार्वजनिक भूमि पर नेपियर घास का रोपण अवश्य कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, उप कृषि निर्देश डॉ.राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरज सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।