प्राथमिक विद्यालयों के मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी।
सहारनपुर। सामान्य प्रेक्षक संकेत एस भोंडवे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पाइनवुड सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समस्त प्रभारी, सह प्रभारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई।
संकेत एस भोंडवे ने निर्देश दिए कि सभी बूथों पर निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि किसी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए सभी बूथों पर भ्रमण करते रहें। मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की सूची लें ताकि किसी भी समस्या का समाधान त्वरित एवं नियमों के अनुसार किया जा सके। सभी अधिकारी सौंपे गये उत्तरदायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएं। प्रेक्षक ने .षक कार्याेें में लगे, भट्टो पर कार्य करने वाले, चीनी मिलों में कार्य करने वालें स्थानीय मतदाताओं को मत देने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को पुलिस टीम से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रट लोकेशन सहित सभी बूथों का रूट चार्ट बनाए ताकि मतदान के दिन आवागमन की असुविधा से बचा जा सके। सभी चुनाव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव को बेहतर रूप से सम्पन्न कराने के लिए टीम भावना से कार्य करें। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के पोलिग बूथों का भ्रमण करते रहें जहां पर कोई समस्या हों उसका समय रहते निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन में जो जिम्मेदारी दी गई है उसको उत्साह और मनोयोग के साथ निभाना है। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों पर भ्रमण कर बुनियादी सुविधाओं की भौतिक परीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं। अगर बुनियादी सुविधाओं में कहीं कोई कमी पाई गई तो उसके लिए एआरओ उत्तरदायी होंगे। प्राथमिक विद्यालयों के मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने सभी बूथों पर भ्रमण कर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पेयजल, रैम्प सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की एक बार और जांच कर लें। साथ ही साथ भ्रमण के दौरान यह भी देख लें कि एक केंद्र से दूसरे केंद्र तक जाने में कितना समय और कितनी दूरी पर स्थित है। यदि पहुंच मार्ग असुविधाजनक हो तो उसका निस्तारण संबंधित विभाग से समन्वय कर कराएं। डीईओ ने निर्देश दिए कि वोटर पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन कार्यों में लगे वाहनों की जीपीएस ऑन रहनी चाहिए।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक बूथ पर महिलाओं की सुविधा के लिए एक महिला कर्मचारी भी उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार यादव, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उत्सव आनन्द, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।