कानपुर/लखनऊ एजेंसी। यूपी में शनिवार को 40 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश और बूंदाबादी का अनुमान है। कल यानी 14 अप्रैल को भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। अप्रैल महीने में यह पहली बार है जब बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 48 घंटों में औसत 40 मिमी. तक बारिश हो सकती है। शनिवार को धूल भरी आंधी के साथ 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। ये सिलसिला 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।
इससे पहले, शुक्रवार को कानपुर, इटावा, गाजीपुर और सुल्तानपुर में तेज हवाओं के बाद बारिश हुई। प्रदेश में गाजीपुर में सबसे अधिक 4 मिमी. बारिश हुई, जबकि सुल्तानपुर में 1 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।
इस कारण से हो रही बारिश
कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, कई मौसमी सिस्टम पूरे देश में काम कर रहे हैं। इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी में नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ आ रही हैं। जिससे बादल भी बन रहे हैं। ये बादल मेघ गर्जना वाले बन रहे हैं। धूल भरी आंधी और बारिश की पूरी संभावना है। किसानों को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख लें।