मेरठ। पंजाब नैशनल बैंक, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 130वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक द्वारा अनके गतिविधियां की गईं। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बैंक के वेदव्यास पुरी स्थित पीएनबी भवन में हुआ। सर्वप्रथम संजीव कुमार दुबे, अंचल प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक, मेरठ और वरिष्ठ कार्यपालकों ने पीएनबी के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बैंक द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दिशा -विशिष्ट बालकों के लिए स्कूल को एक स्कूल बस भेंट की गई। साथ ही, भारतीय सेना की 59वीं रेजीमेंट को पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए एक ई-रिक्शा भी बैंक द्वारा सीएसआर के तहत भेंट की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर मोदीपुरम में पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम का भी उदघाटन संजीव दुबे, अंचल प्रबंधक के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण भी किए गए। बतादे कि पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है। इस बैंक की स्थापना पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने 1894 में की थी और इसका आधिकारिक परिचालन 12 अप्रैल 1895 को शुरु हुआ था।
संजीव कुमार दुबे ने पंजाब नैशनल बैंक के समस्त हितधारकों, ग्राहकों व स्टाफ सदस्यों को बैंक के 130वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बताया कि पीएनबी का गौरवशाली इतिहास रहा है, स्वतन्त्रता सैनानियों ने स्वदेशी बैंक की परिकल्पना पर इसकी नींव रखी थी। आज यह एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है।