मोदीपुरम। दयावती मोदी अकादमी मोदीपुरम मेरठ में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर डॉक्टर समीरा भंडारी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कक्षा 9वीं और 11वीं की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. (श्रीमती) ऋतु दीवान ने हरित पौध एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर डॉक्टर समीरा भंडारी का अभिनंदन किया। डॉक्टर समीरा भंडारी एक जानी मानी चिकित्सक हैं जो समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता के लिए ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में विभिन्न निशुल्क शिविरों का आयोजन कर चुकी हैं। डॉक्टर भंडारी ने पीसीओडी क्या है, इसके कारण-लक्षण और उपचार के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया।
डॉक्टर समीरा भंडारी ने बताया च्ब्व्क् का प्रबंधन आसान है लेकिन मरीज को यह समझना होगा कि यह सिंड्रोम क्या है और जल्द से जल्द विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। डॉक्टर समीरा भंडारी ने बीमारी को समझने के हर चरण को सरल भाषा में समझाया, उन्होंने छात्राओं को अपनी जीवन शैली में स्वस्थ भोजन खाने, व्यायाम करने एवं तनाव मुक्त रहने का सुझाव दिया। छात्राओं ने डॉक्टर समीरा भंडारी से प्रश्न कर अपनी समस्याओं का निवारण किया। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. (श्रीमती) ऋतु दीवान ने डॉक्टर समीरा भंडारी का आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्या डॉ. (श्रीमती) ऋतु दीवान ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। प्रकृति के अनुकूल चलकर ही हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को शुद्ध पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया।