मेरठ। मंगलपाण्डे नगर स्थित फर्स्ट क्राय इंटैलीटॉटस प्ले स्कूल का पहला वार्षिक दिवस सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलिज, मेरठ में स्थित अटल सभागार परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ अतिथि नलनी ऑबराय, प्रियंका अरोड़ा, सीमा कपूर आकांक्षा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके की गयी। उसके पश्चात् बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी।
विभिन्न गीतों पर नृत्य व स्केट के जरिए आज के जीवनकाल की स्थितियों को दर्शाया गया। सभी अतिथियों व अभिभावकों ने फर्स्ट क्राय इंटैलीटॉटस प्ले स्कूल के द्वारा दी गयी इन प्रस्तुतियों की प्रंशसा की।
उसके बाद पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम वर्ष के पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राआं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अभिभावकों को भी तरह-तरह के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। तदोपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अतिथि श्रीमती नलनी ऑबराय, प्रियंका अरोड़ा, सीमा कपूर आकांक्षा के द्वारा व सभी बच्चो व अभिभावकों को विशेष संदेश दिया।
कार्यक्रम में अन्तिम शरण में स्कूल की प्रबन्धक गायत्री कपूर ने भी सम्बोधित किया व काउन्सलर, कुमारी कोमल ग्रेफिट्स ने पूरा कार्यक्रम का संचालन सकुशल किया अथवा शिक्षिका व
अन्य स्टॉफ ने पूर्ण सहयोग कर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सकुशल पूर्ण कराया।