विशाल जनसभा को किया संबोधित, भारतीय द्वीप जोड़ने पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना भ्रष्टाचारियों को चेतावनी, किसी भी दशा में नहीं करूंगा माफ।
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिधरा मेरठ से अपनी चुनावी शंखनाद का बिगुल बजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-देहरादून बाइपास स्थित कृषि विश्वविद्यालय से एक विशाल रैली करके अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। मंच पर मौजूद नेताओं ने क्रिकेट बैड, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
इसके बाद महिला शक्ति ने पीएम मोदी को फूलमाला पहनाई। रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी के अलावा मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम-राम का नाम लेकर अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि मेरठ की इस धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है। ये स्वतंत्रता सेनानी वीर मंगल पांडे की कर्मभूमि है। शौर्य की इस धरती से आज मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि कैसे कांग्रेस और इंडी अलायंस देश की अखंडता और देश की एकता को तोड़ते रहे हैं। आज ही कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है।
तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, कुछ किलोमीटर दूरी पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में समुंदर में एक टापू है, एक द्वीप है कच्चाथीवू अलग-अलग नाम भी लोग बोलते हैं। ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। देश आजाद हुआ तब हमारे पास था और ये हमारे भारत का अभिन्न अंग रहा है लेकिन कांग्रेस ने चार-पांच दशक पहले कह दिया कि ये द्वीप तो गैर-जरूरी है। फालतू है। यहां तो कुछ होता ही नहीं है और ये कहते हुए मां भारती का यह अंग आजाद भारत से अलग कर दिया है। देश कांग्रेस की इस रवैये की कीमत आज तक चुका रहा है।