मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय का परिसर आज होली की खुशियों से सरोबार हो गया। हवा में उड़ते गुलाल के बीच शेरो-
शायरी और गाने का जो दौर चला उसने होली की खुशियों को चैगुना कर दिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा की आईआईएमटी एक संस्थान नहीं बल्कि एक परिवार है जो हर सुख और दुख को मिलकर बांटता है। होली के गुलाल से रंगकर हम जिस प्रकार हम एक समान हो जाते हैं उसकी प्रकार हमें जाति-धर्म, ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर समाज में एक समान होकर रहना चाहिये। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 मयंक अग्रवाल ने आईआईएमटी परिवार के सभी सदस्यों से होली पर जल को व्यर्थ न करने और सिर्फ गुलाल से होली खेलने को प्रेरित किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने आईआईएमटी परिवार को होली की बधाई देते हुए होली की खुशियों को सभी के साथ बांटने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, डीन डीएसडब्लू डाॅ0 नीरज शर्मा, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, अमित बंसल, डीके वर्मा सहित सभी विभागों के डीएन, एचओडी, फैकल्टी व कर्मचारी मौजूद रहे।