मेरठ। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में आज सिटी वोकेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य एन.पी.सिंह ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य सीवीपीएस इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स द्वारा नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करना है। उनके कौशल को और निखारना तथा उन्हें इन परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए अपनाई जाने वाली सही रणनीतियों से सशक्त बनाना है।
इंटीग्रेटेड स्टार कोर्स के सीईओ आर्यन अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन कोर्स के लिए प्रस्तावित बैच कक्षा 9 – दिशा और कक्षा 10 -नींव हैं, जिनके अलावा एडवांस कोर्स बैच कक्षा 11 – प्रारंभ और कक्षा 12 – प्रगति हैं। उप – प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने अवगत कराया कि इन बैचों में केवल सीमित सीट्स हैं एवं उनके लिए पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगली परीक्षा 28 मार्च तथा 3 एवं 3 अप्रैल को होगी।