मेरठ। मंच से बहती हास्यरस की अविरल धारा, एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ, कवियों की प्रस्तुतियों पर खिलखिलाते श्रोताओं के चेहरे, वंस मोर से गूंजता सभागार और फूलों से खेली गयी होली में मस्ती से झूमते क्लब सदस्य।
सुरमई शाम को हमेशा के लिये यादगार बनाने के लिये रोटरी क्लब मेरठ महान की ओर से आयोजित होली 2024 उत्सव के अर्न्तगत हास्य कवि सम्मेलन में हंसी की फौव्वारों के बीच होली की मस्ती चौगुनी हो गयी। सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. पॉपुलर मेरठी, मनोज कुमार मनोज, प्रतीक व अनारी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। माल रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में गुरुवार शाम को होली 2024 को यादगार बनाने के लिये रोटरी क्लब मेरठ महान की ओर से हास्य कवि सम्मेलन आयोजन किया गया।
क्लब पदाधिकारियों व अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्लब अध्यक्ष रो. संजय
सुचिता गुप्ता व क्लब सचिव रो0 राहुल-माही मित्तल द्वारा नव-निर्वाचित डीजीएनडी रो. पायल गौर जी (वर्ष 26-27) व पीडीजी रो0 दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।
सुप्रसिद्ध हास्य कवि डॉ0 पॉपुलर मेरठी ने जब अपनी कविताएं पढ़ी तो तालियों की गढ़गढ़ाहट से सभागार गूंज उठा। हास्य कवि मनोज कुमार मनोज ने अपनी हास्य रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी। हास्य कवि प्रतीक ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट कर दिया।
वहीं हास्य कवि अनारी ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। मंच से बरसती हास्य रस की बौछारों ने श्रोताओं का तन-मन भिगो दिया। पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. जी.एस. धामा, रो. संगीता कुमार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर पीडीजी योगेश मोहनजी गुप्ता, पीडीजी दीपक जैन (शामली) एवं रो. सागर शर्मा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन रो. मयंक अग्रवाल ने किया।