सभी स्टेशनों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की उठी मांग।
मेरठ। देश की पहली रैपिड ट्रेन को शहीद फौजियों को समर्पित करने की मांग उठी है। मेरठ में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की ओर से यह मांग उठी है कि देश में चलने वाली पहली रैपिडएक्स नमो भारत ट्रेन शहीदों को समर्पित की जाए।
दिल्ली से मेरठ तक के इस सफर में ट्रेन के सभी स्टेशनों के नाम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों व महावीर चक्र, परमवीर चक्र अलंकृत सेनानियों के नाम पर रखे जाएं।
मेरठ के पूर्व सैनिकों ने चिट्ठी भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से लेकर रक्षा मंत्रालय को भेजी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मांग को लगातार उठाया जा रहा है। रिटायर्ड सैनिकों का कहना है कि देश के लिए जिन जाबांजों ने अपना लहू बहा दिया।
शहीद हो गए उनको सम्मान देते हुए सरकार को यह कदम उठाना चाहिए। 1857 की क्रांति में जिन शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं उनके नाम पर नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों का नाम रखा जाए।
साथ ही सीमा पर शहीद होने वाले परमवीर चक्र, महावीर चक्र से अलंकृत शहीदों के नाम पर भी स्टेशनों के नाम रखना चाहिए।