मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा से समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह का गंगानगर आवास पर आगमन हुआ। भानू प्रताप सिंह ने
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों पर चर्चा की।
भानू प्रताप सिंह ने मुकेश सिद्धार्थ को रासुका के लगाकर जेल भेजने पर भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर जोर दिया। उन्होंने मेरठ कचहरी के पास बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव क्रांति का आगाज है। आरोप है कि केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। सरकार के द्वारा हर चीज पर टैक्स लगाया जा रहा है
बेरोजगारी महंगाई आज आदमी के कमर तोड़ चुकी है, आयुष्मान योजना में घोटाला आ चुका है, मेरठ उनके लिए नया नहीं है मेरठ मेरा घर है पूरी मजबूती और ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे, इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर उन्होंने कहा कि सरकार के दाम के बदले धंधा दिया जा रहा है ।
इस मौके पर ब्रजपाल प्रधान पथौली, हिमाशंु सिद्धार्थ, कृष्णपाल मोदीनगर, रामदास, रमेशचन्द, ईश्वर आदि उपस्थित रहे।