प्रोग्रेस, मेंटोरिंग एंड इंपैक्ट मैनेजमेंट पर आरजी कालेज में हुआ कार्यक्रम।
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के इंटीट्यूशंनस इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभागार में एक मेंटरिंग मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका विषय प्रोग्रेस, मेंटोरिंग एंड इंपैक्ट मैनेजमेंट रहा।
इस सभा में मेंटोर इंस्टिट्यूट रिप्रेजेंटेटिव गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के आईआईसी के हैड डॉ. गौरव गुप्ता ने सभी के सामने अपने विचार प्रकट किए।
डॉ गौरव गुप्ता ने सफलता के लिए हारना जरूरी बताया। उन्होंने क्रिएटिव थिंकिंग ,क्रिटिकल थिंकिंग, डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन के बारे में विस्तार से बताया। आईव पीव आरव के विषय में भी जानकारी दी। महिला उद्यमी , एमव एसव एमव ईव आदि अनेक योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत वैश्विक स्तर पर उद्यमी स्टार्टअप में तीसरे स्थान पर है।
बहुत रूचिपूर्ण तरीके से उन्होंने विषय पर चर्चा की और छात्राओं के साथ संवाद किया।
डॉव अशोक ने महा विद्यालयों में उद्यमिता की
आवश्कता पर प्रकाश डाला। बताया कि असफलता के डर को दूर करना होगा तभी सफलता मिलेगी और अपने विचारों का व्यवसायीकरण करना होगा। प्रचार्या प्रोव निवेदिता कुमारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सभी सदस्यों को बधाई दी। इस सभा में प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी, आईआईसी अध्यक्ष प्रो. सोनिका चौधरी, उपाध्यक्ष प्रो. अंजुला राजवंशी, संयोजिका डॉ. गरिमा पुंडीर , डॉ दीक्षा यजुर्वेदी , डॉ. मधु मालिक, डॉ. उपासना देवी , प्रो. कुमकुम पारीक,
प्रो. मंजू सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रो.
उपदेश वर्मा,अशोक कुमार, डॉ. गौरव गुप्ता बाह्य विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।