रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3100 की 2 दिवसीय कांफ्रेंस में पहुंचे केरल के राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति।
मेरठ। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3100 की 2 दिवसीय कांफ्रेंस (अमृत महोत्सव) का आयोजन दी रेगिस रिसोर्ट बाईपास पर किया गया।
कांफ्रेंस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस पंकज मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। रोटरी डिस्ट्रिक 3100 के गवर्नर अशोक गुप्ता, रोटरी क्लब साकेत के अध्यक्ष मनीष सिंगल, रो. गजेन्द्र सिंह धामा, रो. राजीव सिंघल , रो. योगेश मोहन गुप्ता ने पौधा देकर किया। रोटरी क्लब साकेत के अध्यक्ष रो.मनीष सिंगल ने रोटरी के परिचय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ साकेत के द्वारा किये गये कार्यो के बारे बताया। इस मौके पर रोटरी ग्लैक्सी के द्वारा लक्की ड्रॉ में स्मार्ट वॉच निकाला गया। मुख्य अतिथि सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस पंकज मित्तल
ने कहा कि रोटरी क्लब बड़ी सक्रियता से कार्य करता है। रोटरी क्लब 1905 से लगातार कार्य कर रहा है दुनिया के 228 देश में रोटरी क्लब कार्य कर रहा है। 12 लाख से अधिक लोग रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं।
रोटरी क्लब बड़ी और सशक्त संस्था है। उन्होंने कहा इसके अलावा भी राष्ट्र निर्माण को कभी नहीं भूलना चाहिए । राष्ट्र का निर्माण ,राष्ट्र की सेवा ,सबसे ऊपर होनी चाहिए। राष्ट्रीय निर्माण के लिए हमें नागरिकों का चरित्र निर्माण करना होगा।
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3100 अशोक गुप्ता ने अपने 9 माह के कार्यकाल के बारें में जानकारी देते बताया कि उन्हें पूरी टीम का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा 3000 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।
इसके साथ सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल और मुरादाबाद में बच्चों के द्वारा ड्राईंग प्रतियोगिता कराई गयी है। अंर्तराष्ट्रीय रोटरी क्लब अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में प्रेमपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे ‘वी-आर-वन’ के नाम से देश विदेश में मशहूर डांस ग्रुप के दिव्यांग बच्चों के द्वारा गणेश वंदना एवं देश भक्ति पर डांस प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन रो. संजीव जैन, एनी शालनी गुप्ता ने किया।
दूसरे सेशन में केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने समाज में बिना स्वार्थ के कार्य करने पर डॉ.कनन त्यागी, अविनाश सिंह अलग, अभिमन्यु गुप्ता, डॉ. अनिल बंसल , कमलेश आर्य को ‘‘वोकेशनल अवार्ड’’ से सम्मानित किया । हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने सभी को अपने हास्य व्यंग से तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
बॉलीवुड सिंगर दीपाली साठे ने अपनी टीम के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रेसवार्ता में रो. संजीव गर्ग (चेयरमैन कांफ्रेंस), रोटरी क्लब साकेत अध्यक्ष रो.मनीष संगल,रोटरी साकेत सचिव रो. आकाश जैन, रो.कपिल अग्रवाल , रो.गजेन्द्र धामा, रो.विवेक गर्ग, रो.नवीन गुप्ता, रो. सुरेश अग्रवाल, रो.अनीस देसाई, रो. नीरज अग्रवाल रो. आदित्य गुप्ता, रो. संजय गोयल, रो. सुभाष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।