प्रोफेसर एसएस गौरव ने कहा रोजगार मेले में लगभग 1200 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 2 दिवसीय रोजगार मेले के प्रथम दिन युवाओं की मेले में भारी
भीड़ पहुंची।
रोजगार मेले की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं ईसी मेंबर प्रोफेसर वाई विमला , आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव , रजिस्ट्रार श्री धीरेंद्र वर्मा जी, एवं डॉक्टर लक्ष्मण नागर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा रोजगार मेला न केवल नौकरियां प्रदान करता है, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी है जहां शिक्षक, छात्र और व्यवसायिक व्यक्तियों के बीच अनुभाग और ज्ञान का आदान-प्रदान होता है। इसके माध्यम से हमारे युवा न केवल अपनी क्षमताओं का परिचय कराते हैं, बल्कि वे नए अवसरों को भी खोजते हैं। रोजगार प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव के अनुसार मेले के प्रथम दिन देश की विभिन्न कंपनियां जैसे सेट्पा, एनटीपी डिजिटल सर्विस, एनआईआईटी लिमिटेड, आइसीआइसीआई बैंक , टाइम्स प्रो, लक्ष्यवान, ग्रासरूट, आदि पहुंची। प्रोफेसर एसएस गौरव के अनुसार लगभग इस रोजगार मेले में लगभग 1200 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया ।
इस मौके पर प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा, डॉक्टर नितिन गर्ग, मनु शर्मा, अनुज कुमार, युवराज कुशाग्र, सागर, अनिल उपस्थित रहे।