मेरठ (निजी संवाददाता)। बसपा से बिजनौर के लोकसभा प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी मेरठ के जलालपुर गांव के रहने वाले हैं । बिजेंद्र चौधरी का कहना है कि बिजनौर सीट से भारी मतों से जीतेंगे। उनके आते ही विपक्षी दलों के पसीने छूट गए हैं बिजनौर में बसपा से विजेंद्र चौधरी का टिकट होते ही सभी दालों में भगदड़ मच गई है।
बिजेंद्र चौधरी एक किसान नेता है। जिन्होंने किसानों के हक के लिए बहुत ही संघर्ष किया है। उनका कहना है कि सभी किसान उनका दिल समर्थन करेंगे और वह सभी जातियों को एक समान लेकर चलेंगे। जहां बिजनौर लोकसभा सीट पर करीबन 4,50,000 दलित वोट वह 2,00,000 जाट वोट है जो की पूरा समीकरण देखते हुए साफ है कि बिजेंद्र चौधरी की चुनाव में बहुत बड़ी दावेदारी रहेगी।
बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने में काफी संघर्ष किया है। संघर्ष के बाद ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला।
किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की तरह उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहा हूं यही वजह है कि आज सभी दलों का और किसाना पूर्ण समर्थन मिल रहा है। सत्ता में आने के बाद किसान और जनता की तमाम परेशानियों को दूर किया जाएगा।
किसानों के सम्मान के लिए निकली थी यात्रा: बिजेंद्र चौधरी ने बिजनौर से किसान सम्मान यात्रा भी निकाली थी जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान मजदूर गरीब एवं पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 में परिवर्तन ला रहा है किसानों को अपनी गन्ना फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है अगर फसलों का उचित दाम समय पर नहीं मिलेगा तो किसान की आय दुगनी कैसे होगी।
बसपा प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी का कहना है किसान यात्रा से जहां सभी वर्गाें का भरपूर्ण समर्थन मिला तो वहीं दूसरी विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। यही कारण है कि किसानों की अनदेखी करने वालों के लिए खतरे की घंटी है।
बिजेंद्र चौधरी को बिजनौर सीट से बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है उसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने आभार जता रहे हैं। कार्यकर्ताओं की माने तो बिजेंद्र चौधरी का राजनीतिक इतिहास काफी अच्छा है। बिजेंद्र की ईमानदारी और मेहनत ही इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।
बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने बिजनौर सीट के लिए बसपा प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी को लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर भाजपा-आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत की राह को बहुत ही कठिन बना दिया है। बिजेंद्र चौधरी किसानों के बहुत ही प्रिय नेता भी हैं।