मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव नवोत्सव का शानदार और भव्य आयोजन हुआ।
नवोत्सव में तकनीक, संस्कृति और कला का विहंगम दृश्य देखने को मिला। तकनीक में केवल बीटेक के विद्यार्थियों ने ही नहीं, कला, पत्रकारिता, प्रबंधन, कानून और चिकित्सा समेत अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने भी बदलते परिदृश्य में आवश्यकताओं और भविष्य के रोडमेप को बखूबी अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल किया।
मिस्टर एंड मिस आईआईएमटी की प्रतिस्पर्धा में जब छात्र-छात्राएं रैम्प पर उतरे तो बॉलीवुड के कलाकार को भी मात देते दिखाई दिए। तीन राडंड के कडे मुकाबले में एमबीए के छात्र दक्ष ने प्रथम और बीबीए एविशन की छात्रा गुंजन ने मिस्टर एंड मिस आईआईएमटी का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर नवोत्सव का शुभारंभ किया।
डॉ. दीपा शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स को जमकर सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स में एक्सप्रेस वे प्रदेश, पोर्टेबल टेलीप्रोम्पटर, हेंड मेड जेनरेटर चेंज ऑफ एनर्जी, हाइड्रोलिक पावर प्लांट, हेल्प हू रीयली नीड, इनलैंड लॉजिस्टिक्स ऑफ इंडिया,एडवांस पेमेंट सिस्टम, एड टू ट्रेड, डिजिटल हेल्थ, फिट ऑन अल्ट्रा रिंग, डेवलेपमेंट ऑफ इंडिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोजन प्रोडक्शन, हर्बल गुलाल, स्टियरिंग कंट्रोल हैड लाइट सिस्टम कार, डिजिटल डिलेमा, हाइड्रो इलेक्ट्रॉनिक पावर प्लांट, समुद्र मंथन का प्रस्तुतिकरण कर धन्वंतरि का आगमन एवं बस्ती कर्म चिकित्सा पद्धति समेत कुल 124 प्रोजेक्ट्स शामिल रहे।
इस अवसर पर डीन डॉ. सतीश कुमार, डीन डॉ. नवनीत शर्मा, डीन डॉ. पंकज सिंह डीन डॉ. वीएस पटियाल, डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा, डीन डॉ. मनोज सिंह, डीन डॉ. अनिरूद्ध राम डीन डॉत्र सरिता गोस्वामी, डीन डॉ. अतुल प्रताप सिंह समेत सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं सभी विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।