वेंक्टेश्वरा विवि में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवसके उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय सम्मान समारोह संपन्न।
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय (8 मार्च से 11 मार्च) ‘‘मातृशक्ति सम्मान समारोह – 2024‘‘ का शानदार तरीके से समापन हुआ। इस चार दिवसीय समारोह में मातृशक्ति के सम्मान में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं काव्य पाठ समेत विभिन्न शानदार प्रस्तुतियाँ देकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली एक सौ बत्तीस महिलाओं को पटका, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह् देकर ‘‘मातृशक्ति सम्मान – 2024‘‘ से सम्मानित किया गया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में आयोजित चार दिवसीय मातृशक्ति सम्मान समारोह के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. ऐ.के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापकध् अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि देश के सर्वोच्य संवैधानिक राष्ट्रपति पद पर महामहिम द्रोपदी मुर्मू का आसीन होना इस बात का परिचायक है कि आज भारत में महिलाऐं शिखर पर स्थापित हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ‘‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ – बेटी खिलाओ‘‘ एवं नारी वंदन जैसी शानदार योजनाओं से देश में मातृशक्ति का सम्मान बढ़ा है।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली शीर्ष महिलाओं में डॉ. एना. ऐरिक ब्राउन (नर्सिंग), डॉ. दिव्या गिरधर (पत्रकारिता), डॉ. सची अहलावत (चिकित्सा), डॉ. रेहाना (गायनी), डॉ. प्राची त्यागी (गायनी), डॉ. अपराजिता (चिकित्सा), डॉ. वर्षा यादव (भौतिकी), डॉ. शिल्पी शर्मा (फार्मा), डॉ. श्वेता गुप्ता (एग्रीकल्चर), अजहा खान (अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी), डॉ. ज्योति सिंह (एग्रीकल्चर), डॉ. श्रद्धा पाण्डे (एप्लाइड सांइंसेज), डॉ. ऐश्वर्या सिंह (एप्लाइड), डॉ. पवनजीत कौर (रसायन विज्ञान) प्रमुख रहे। इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, सी.ई.ओ. डॉ. एच.पी. सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. मोहित शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, हॉस्पीटल प्रबंधक एम.ए. चौधरी, मारूफ चौधरी, एस. एस. बघेल, विकास श्रीवास्तव मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।