मेरठ। इस्माइल नेशनल महिला महाविद्यालय, मेरठ के गणित विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय ष्चतवइसमउ ेवसअपदह ंचचतवंबीमे ष्रहा। कार्यशाला में मुख्य वक्ता छ।ै डिग्री कॉलेज, मेरठ के प्रोफेसर डॉ गौरव कुमार रहे।
प्रोफेसर डॉ गौरव कुमार ने कहा कि समस्याओं से निबटने का एक ही तरीका है सत्य के प्रति पूर्ण समर्पण। इस संसार की वास्तविकता को हम जितनी कम स्पष्टता से देखेंगे, उतना ही हमारे मन में भ्रम और गलत दृष्टि अपना पैर पसारेगी। इससे हम सही निर्णय करने या सही कदम उठाने में कम समर्थ होते जाएंगे।
महाविद्यालय की आई.क्यू .ए.सी. कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक ने कहा कि जीवन में संघर्ष से ऊबिए नहीं। वास्तव में यह तो जीवन को रसीला और जागृत बनाए रखने के लिए है। कार्यक्रम का संचालन मीना राजपूत प्रभारी गणित विभाग द्वारा किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में अंजला खान व आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और क्षमा व मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. स्वर्णा, डॉ. पूजा राय,डॉ. सपना शर्मा, कु. निकहत उमैरा,काशिफा उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 45 छात्राओं की प्रतिभागिता रही।