मेरठ। जिला कांग्रेस व महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कचहरी शाखा पर इलेक्ट्रोल ब्रांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजल और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा जो भाजपा ने गलत तरीके से पैसे का इस्तेमाल किया है । सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई और 6 मार्च तक चुनावी बाँड दाताओ के नाम का खुलासा करने का आदेश दिया है, लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से समय सीमा 30 जून 2024 तक बढाने की मांग की है इससे पता चलता है कि एसबीआई और बीजेपी उन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं,जिन्होंने बीजेपी को रिक्ष्वत के रूप मे पैसा दिया था। कार्यकर्ताओं ने एसबीआई और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में डॉ. प्रभात गौतम (जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ),योेगी जाटव हरिकिशन वर्मा, सलीम खान, बाबू चमन लाल, तेजपाल डाबका, प्रभात गौतम, अनिल गुर्जर, सोनम कुमारी, मदन मान सिंह, सहरयाब मुखिया, नईम राणा,हरीश त्यागी, मौजूद रहे।