मेरठ/सरधना। नवाबगढ़ी में सुभारती हॉस्पिटल के कैंप मैनेजर सोहनपाल द्वार वरिष्ठ समाजसेवी मोइनुद्दीन प्रधान के आवास पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र, मोइनुद्दीन प्रधान, मिर्जा इस्माइल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
कैंप में सुभारती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आंख, कान,गला, दांत व महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज किया।
साथ ही निशुल्क दवाईयों का वितरण किया। लगभग 300 लोगों ने निःशुल्क कैंप का लाभ उठाया, उसी के साथ-साथ त्. च्. पैथोलॉजी लैब अनुज पवार द्वारा समस्त जांचों पर 70 प्रतिशत डिस्काउंट देते हुए जांचे की गई।
जिसमे सोहनपाल ने बताया सुभारती हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड द्वार समस्त बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। शाहवेज अंसारी चौयरमैन पुत्र ने कहां की इस तरह के कैंपों से गरीब लोगो को दवाईयों में राहत के साथ साथ कैंप के पर्चों पर इलाज में भारी छूट दी जाती है। उन्होंने कहा कि जल्द सरधना नगर में बड़ा कैंप लगाया जायेगा।