आज दिनांक 07 , मार्च 2024 को मोदीपुरम स्थित शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (नैक एक्रीडेटेड ग्रेड ‘ए’ डीम्ड टू. बी. यूनिवर्सिटी), के सेंटर फॉर साइकोलॉजी एंड हुमन बिहेवियर द्वारा मेंटल स्टेटस एग्जामिनेशन से संबंधित वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, आत्म-समर्थन की वृद्धि, और अध्ययन में सफलता की स्थिति में सुधार हो सकता है। यह उन्हें अपनी भावनाओं और चुनौतियों को सही ढंग से समझने का और सुलझाने का संवेदनशीलता प्रदान कर सकता है, जिससे उनका अध्ययन और जीवन में सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सारिका बिसारिया (मनोवैज्ञानिक एवं स्पेशल एजुकेटर) द्वारा काउंसलिंग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं एक काउंसलर किस प्रकार से पेशेंट का असेसमेंट करता है , इसके विषय में जानकारी देते हुए , मेंटल स्टेटस एग्जामिनेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा प्रो डॉ पूनम देवदत्त द्वारा हेल्थ और वेल बीइंग के विषय में छात्रों को अवगत कराया गया एवं काउंसलिंग के विषय में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही साथ छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके साथ साथ छात्र अपनी मानसिक स्वास्थ्य को किस प्रकार से सही बनाए रख सकते है इस बात पर बल दिया।
इस अवसर पर सेंटर फॉर साइकोलॉजी एंड हुमन बिहेवियर सेंटर के शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ गणेश भारद्वाज,डॉ दीपशिखा टोंक एवं डॉ आयुषी गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
वर्कशॉप में मनोविज्ञान के विद्यार्थी कार्तिकेय यशस्वी प्रियांशी तृषा पुष्पा सिरी आर्ची श्वेता नलिन मयंक ताबिशी तनिष्का अदिति रियान स्वस्ति एवं विदुषी आदि विद्यार्थियों के साथ अन्य विभाग के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, एवं एक्सपर्ट से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के विषय में प्रश्न किए जिनका एक्सपर्ट द्वारा समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त सभागार में डीन इंजिनियरिंग प्रो विनोद कुमार त्यागी , प्रो आरके जैन, प्रो ज्योति शर्मा, प्रो प्रमोद कुमार गोयल , राजीव कुमार जी उपस्थित रहे।