दो दिवसीय प्रदर्शनी 8 मार्च से
मेरठ । जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि राज्य निधि योजनान्तर्गत दिव्यांगजनो द्वारा निर्मित उत्पादो एवं अन्य क्रियाकलापो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रदर्शनी का आयोजन दिव्य कला महोत्सव के रूप में 8 मार्च से 9 मार्च तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया जा रहा है, जिसमें लगभग 1000-1500 लोगो की उपस्थिति संभावित है। कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को निःशुल्क कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण का वितरण एवं प्रदर्शनीध्कार्यशाला का शुभारंभ मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछडा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 8 मार्च को प्रातः 11.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण प्रतिभाग किया जाएगा।
चार दीवारी निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
मेरठ। विधायक निधि वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत मेरठ कैंट विधानसभा के कंकरखेड़ा मंडल में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, नगलतांशी डिवाइडर रोड कंकरखेड़ा के ग्राउंड में 21.15 लाख रुपए की लागत से निर्मित चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल ने महापौर हरीकान्त अहलूवालिया के साथ नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों, पार्षद देवतुल्य कार्यकर्ता औरं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।