मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एस0के0 पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), एन.के.मिश्र निदेशक(तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक(वित्त) एवं मुख्यालय के सभी मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं, अधिशासी अभियन्ताओं आदि अधिकारियों द्वारा पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन का स्वागत किया गया।
कार्यभार ग्रहण करने पर पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बताया कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति, केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं आदि का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक क्रियान्वयन
सुनिश्चित किया जायेगा जिससेे आम जन-मानस को इनका लाभ मिल सके।
पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में सिविल सर्विस ज्वाइंन की। चंदौली में डीएम एवं कलेक्टर के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहीं। वह मेरठ मण्डल में चीफ डेवलेपमेन्ट आफिसर, असिस्टेन्ट मजिस्ट्रेट,असिस्टेन्ट कलेक्टर एवं एडिशनल कमिशनर, मेरठ डिविजन, एडिशनल कमिशनर, कामर्शियल टैक्स के पद पर तैनात रही। इस अवसर पर एस.एम. गर्ग मुख्य अभियन्ता(कार्मिक एवं मानव संसाधन), विनीत कुमार मुख्य अभियन्ता(तकनीकी), ए.के. वर्मा मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य), संजय कुमार गर्ग अधीक्षण अभियन्ता, मनोज कुमार जैन अधीक्षण अभियन्ता(तकनीकी), पंकज अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता, राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता , राहुल नन्दा अधीक्षण अभियन्ता, जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता, ए.के. त्यागी अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता अन्य अधिकारिकगण उपस्थित रहे।