पीएम मोदी वर्चुअल दिखाएंगे हरी झंडी, मेरठवालों को करना होगा इंतजार।
गाजियाबाद एजेंसी। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल दूसरे फेज में गाजियाबाद के दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक ही चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को इसका वर्चुअल उदघाटन करेंगे। इससे पहले दूसरे फेज में ये रेल मेरठ साउथ स्टेशन तक चलनी थी, लेकिन वहां स्टेशन तैयार नहीं होने की वजह से इसे फिलहाल मोदीनगर नॉर्थ तक चलाने का फैसला लिया गया है।
पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई तक चल रही ट्रेन: अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड रेल के पहले फेज का उदघाटन किया था। इस फेज में नमो भारत ट्रेनें गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक चल रही हैं, जिसकी दूरी 17 किलोमीटर है। दूसरे फेज में दुहाई डिपो से मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रेनों का संचालन शुरू होना था। इस फेज की दूरी 25 किलोमीटर है। लेकिन फिलहाल कुछ दिनों के लिए रैपिड रेलों को दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक चलाया जाएगा। इन दोनों स्टेशनों की दूरी 17 किलोमीटर है। इस प्रकार अब 5 मार्च से रैपिड रेल गाजियाबाद में 34 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ पाएंगी। कहा जा रहा है कि मेरठ साउथ स्टेशन अभी तैयार नहीं है, इसलिए वहां कुछ दिनों बाद रैपिड रेल का संचालन होगा।
अब 8 स्टेशनों पर होगा रैपिड रेलों का संचालन: 6 मार्च को जिस फेज का उदघाटन होने जा रहा है, उसमें दुहाई डिपो से आगे मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन पड़ते हैं। जबकि पहले फेज में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशन पर नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। इस प्रकार अब कुल 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो पाएगा।
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, सुबह 10 बजे उदघाटन कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलकत्ता में मौजूद रहेंगे और वहीं से रैपिड रेल के दूसरे फेज का वर्चुअल उदघाटन करेंगे। गाजियाबाद में ये कार्यक्रम मुरादनगर स्टेशन पर आयोजित होगा। इसमें केंद्र सरकार और एनसीआरटीसी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।