तारे जमीन और एक प्यार का नगमा है गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुति, जमकर बटोरी प्रशंसा।
मेरठ। बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल के सभागार में रोटी क्लब आफ सकेत मेरठ आरआईडी 3100 के द्वारा (तारे जमीन पर )कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के द्वारा दिल है छोटा सा छोटी सी आशा….. सामूहिक प्रस्तुति देकर सभी तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
संजना के द्वारा एक प्यार का नगमा है………… की शानदार प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के दौरान वंदना भटटर के द्वारा संत रामभद्राचार्य के जीवन प्रकाश के बारे में सभी को जानकारी दी गई, बच्चों के द्वारा शानदार फैशन शो की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ साकेत मेरठ के अध्यक्ष रो.मनीष सिंघल, सचिव रो.विवेक गुप्ता, रो.नितिन गर्ग, रो.प्रियांशु बंसल, रो. अंकित सिंगल ,रो. तनुज गुप्ता, रो मयूर मित्तल , रो.आकाश जैन, रो. सुधांशु गुप्ता ,रो. अशोक गुप्ता, रो. आलोक रस्तोगी, रो. उमंग मित्तल, रो.नवीन गुप्ता, रो. राजीव अग्रवाल, रो,नीतीश सिंघल, रो. ओम कुमार पंडीर, डॉ. संगीता पुंडीर, मौजूद रहे। इस अवसर पर रो. डॉ. उमंग मित्थल व अन्य लोगांे के द्वारा बच्चों से श्रीमद्भगवत गीता के कई अध्यायों को सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण शर्मा प्रधानाचार्य बृजमोहन स्कूल ऑफ ब्लाइंड लोहिया नगर मेरठ, अंशु गुप्ता प्रधानाचार्य वानी स्कूल एंड रिसर्च सेंटर पल्लवपुरम मेरठ, डॉ अनिल बंसल अध्यक्ष दिशा स्कूल मेरठ, उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक गुप्ता डिस्ट्रीक गर्वनर 3100, कमेटी अध्यक्ष तारे जमीन पर रो. संजय प्रकाश ,एनी नूतन अग्रवाल, रो. राजीव सिंघल, एनी संगीता सिंघल, रो. परिमल चंद्रा, एनी मौली चंद्रा,रो. विवेक गर्ग,एनी शिवानी गर्ग, रोटेरियन रजत भट्टर, एनी वंदना भटटर, रो. आशीष गुप्ता, एनी गीतिका गुप्ता, रो. कपिल अग्रवाल ,एनी निधि अग्रवाल, रो. मनोज गुप्ता,एनी शैली गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।