
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में किसान एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष बंसल को सौंपते हुए बताया कि यूनियन काफी समय से केंद्र व राज्य सरकार से एमएसपी की गारंटी की मांग करते आ रहे हैं। इस कानून बनाकर तुरंत लागू किया जाए। जिले में लगी पानी की टंकियों को दुरूस्त कराया जाये, तालाबों की सफाई कराई जाए। जंगलों में जितने भी सेक्टर एवं चकरोड हैं। भूमाफिया द्वारा उन पर कब्जे किए हुए है, तुरंत उन्हे कब्जामुक्त कर भूमि माफियाओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। बजाज शुगर मिल ने अब तक 5 दिसंबर तक का पेमेंट भेजा है, जो की ऊंट के मुंह में जीरा है। सभी मिलो का गन्ना पेमेंट तुरंत कराया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि गांगनौली मिल ने किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न किया, तो डीएम ऑफिस या मिल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि आवारा पशुओं से हर किसान परेशान है वह उनकी फसलों को उजाड़ रहे हैं। इसलिए जितने भी आवारा पशु हैं, उन्हें गौशाला में छुड़वाया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी किसान मजदूर को परेशान ना करें अन्यथा ऐसी स्थिति में किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में मुकेश राणा, भूषण राणा, इसरार प्रधान, बिशनलाल, इस्तकार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।