
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने परतापुर बराल में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कालेज, मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (बालक), नवीन संकेत (मूक-बधिर) जूनियर हाई स्कूल, नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय, नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (बालिका) संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। राज्यमंत्री द्वारा समस्त संस्थानों में चल रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की गई। राज्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाए। मानसिक मंदित आश्रय गृह में संवासियों से स्वयं संवाद कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा संवासियों को परोसे जा रहे भोजन को स्वयं ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता की जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को सक्षम स्तर से पूर्व अनुमति एवं पूरी गहन जांच के बाद ही संस्थाओं में प्रवेश दिया जाए। इस अवसर पर डा. प्रीतिलता राजपूत, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, मेरठ मण्डल, मेरठ, शैलेश राय, प्रभारी उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मेरठ मण्डल, मेरठध्जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, मेरठ, सिद्धान्त शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मेरठ, प्रधानाचार्य, स्पर्श राजकीय विद्यालय एवं निर्माण इकाई के परियोजना प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।