
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल ने एक बार फिर से खेल मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल के 6 छात्र-छात्राओं का चयन जापान की राजधानी टोक्यो में 9 व 10 अगस्त को आयोजित होने वाली विश्व हाकुअकई कराटे चौंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चयन हाल ही में सम्पन्न 13 वीं साउथ एशिया हाकुअकई कराटे चैपियनशिप में इनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिसमें अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर न केवल स्कूल बल्कि देश का नाम भी रोशन किया। पदक विजेताओं में- संकृति यादव स्वर्ण पदक विजेता, मो. अजहान अंसारी स्वर्ण पदक विजेता,अभिनय बोकाडिया रजत पदक विजेता, दानियाल तनवीर कांस्य पदक विजेता,अब्दुल अहद खान कांस्य पदक विजेता व जिदैन मलिक कांस्य पदक विजेता है।
इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में अनुज तोमर व अतुल कश्यप का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत, मार्गदर्शन व समर्पण ने इन विद्यार्थियों को इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लाम्बा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा “हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल अकादमिक स्तर पर, बल्कि खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कराटे जैसे अनुशासनात्मक खेल से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, और आत्म-रक्षा की भावना का विकास होता है। स्कूल में खेलों को पढ़ाई के समान महत्व दिया जाता है और हम निरंतर ऐसे अवसर प्रदान करने का प्रयास करते हैं जिससे बच्चे अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को पहचान सकें। टोक्यो में होने वाली विश्व चौंपियनशिप में भाग लेना सभी के लिए गर्व का क्षण होगा।” अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल ने हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। स्कूल में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया है, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं व प्रोत्साहन की नीति अपनाई जाती है।छात्रों की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर स्कूल प्रबंधन भविष्य में और भी अधिक खेल सुविधाएं प्रदान करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।