
पटना एजेंसी। कर्नाटक में हिंदी बोलने और कन्नड़ नहीं बोलने पर हंगामा हो गया है। दरअसल, पटना की प्रियंका बेंगलुरु के चंदापुरा में एसबीआई बैंक में मैनेजर हैं। वहां एक कस्टमर से कन्नड़ में बात नहीं करने पर उनकी तीखी बहस हुई। इस बहस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका को बोलते सुना जा रहा है कि, श्ये भारत है, हिंदी मेरी राष्ट्रभाषा है, मैं तो हिंदी में ही बोलूंगी। वहीं कस्टमर उन्हें बार-बार कन्नड़ बोलने को मजबूर करता है। वो बोल रहे हैं- श्पहले कन्नड़ फिर देश। सोशल मीडिया पर बैंक मैनेजर और कस्टमर के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। क्षेत्रीय भाषा को लेकर हुई इस बहस का वीडियो वायरल होने के बाद एसबीआई की ओर से बयान जारी कर कहा गया, श्हम अपनी सूर्या नगर शाखा, एओ साउथ बेंगलुरु में हाल की घटना को लेकर चिंता में हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीति ग्राहकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस की है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं कन्नड़ संगठन ने प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। विवाद के बीच एसबीआई ने ब्रांच मैनेजर का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर के लिए सीएम ने एसबीआई को धन्यवाद कहा: इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा करते हुए ग् पर लिखा कि श्सूर्य नगर, अनेकल तालुक में एसबीआई शाखा प्रबंधक का व्यवहार, कन्नड़ और अंग्रेजी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना, बहुत निंदनीय है। टनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। सभी बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और स्थानीय भाषा में बात करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। ब्ड ने ैठप् का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने आगे लिखा कि श्मैं वित्त मंत्री और वित्तीय सेवा विभाग से आग्रह करता हूं कि वे भारत भर के सभी बैंक कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक और भाषाई संवेदनशीलता प्रशिक्षण अनिवार्य करें। स्थानीय भाषा का सम्मान करना, लोगों का सम्मान करना है।