सांसद ने कहा विवि को नेक ग्रेडिंग में ए प्लस मिलने पर बधाई के पात्र हैं यूनिवर्सिटी प्रशासन।
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) को किया लांच, नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागार में कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल व विवि परिवार सजीव प्रसारण के माध्यम से बने ऐतिहासिक पल के साक्षी।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को जो अनुदान मिला है उससे शोध उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, नवीनीकरण व अन्य अकादमिक सुविधाओं पर खर्च किए जायेंगे।
जिससे विद्यार्थी गुणवत्तापरख शोध आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ सके क्योंकि शोध किसी भी विश्वविद्यालय के लिए पिलर की तरह काम करता है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला बधाई की पात्र है उनके अथक प्रयासों से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को नेक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस मिला। उसी का नतीजा है कि विश्वविद्यालय को यह अनुदान मिला है केंद्र सरकार की भी योजना है कि शिक्षा के जितने भी मंदिर हैं वह ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य करें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इसे बखूबी कर रहा है आज विश्वविद्यालय की गिनती देश के चुनिंदा विश्वविद्यालय में होती है। केंद्र सरकार द्वारा अनुदान मिला है वह विश्वविद्यालय को आगे बढ़ने का काम करेगा साथ ही इस अनुदान से छात्र एवं छात्राओं की एकेडमिक गुणवत्ता को बढ़ाने का कार्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, कार्य परिषद सदस्य प्रोफेसर वाई विमला, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर अनुज कुमार, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।