
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलेज, मेरठ में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अनीता राठी के कुशल निर्देशन में संस्कृत विभाग द्वारा ‘‘संस्कृत साहित्य में नीति शिक्षा’’ विषय पर दस दिवसीय मूल्य संवर्दि्धत पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संस्कृत साहित्य में नीति-शिक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें विभिन्न साहित्य रूप जैसे कि कथा, नीति ग्रंथ, और नाटक शामिल हैं। ये रचनाएँ नैतिक मूल्यों, आचरण, और जीवन के सिद्धांतों को सिखाने में मदद करती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ताओं ने छात्राओं को नीति शिक्षा से संबंधित विभिन्न आयामों से अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन संस्कृत विभाग प्रभारी कु. प्रियांशी द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. सपना शर्मा एवं डॉ. नीतू शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में आंचल ,विनीता गुप्ता आदि प्रवक्ताएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।