
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन के लिए कुलपति द्वारा एक सचल उड़नदस्ता गठित किया गया है। यह उड़नदस्ता परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहा है। विश्वविद्यालय उड़नदस्ते द्वारा समन्वक प्रोफेसर शिवराज सिंह पुंढीर के नेतृत्व सचल उड़ाका दल के सदस्य डॉ स्नेहवीर सिंह पुंडीर, डॉ देवेंद्र सिंह सिंधु, डॉक्टर कौशल प्रताप सिंह ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ कविता अग्रवाल, डॉक्टर जगवीर सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर भीष्म,डॉ हीरालाल,डॉक्टर रोहतास, डॉ राहुल कुमार, डॉक्टर मदनपाल, डॉक्टर इनाम, डॉक्टर सूर्य प्रकाश, तथा डॉक्टर गौतम बैनर्जी द्वारा जनपद गौतमबुध नगर,बागपत,बुलंदशहर तथा मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। ऐसे परीक्षार्थियों के विरुद्ध विश्वविद्यालय के नियमानुसार तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। वनी दे दी गई है।