
मवाना संवाददाता। ए.एस. इंटर कॉलेज मवाना की अंग्रेजी माध्यम कक्षा 10 की छात्रा वैष्णवी सिंघल, जिसने यूपी बोर्ड परीक्षा में 96.33ः अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां और मेरठ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, को सम्मानित करने के लिए जिले के कई प्रमुख विद्यालयों के प्रधानाचार्य विद्यालय पहुंचे। सम्मान समारोह में डीएमजी इंटर कॉलेज डोरली के आर.के. सिंह, मल्लू सिंह इंटर कॉलेज मटौर की नीरा तोमर, सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मेरठ के नवीन कुमार तोमर, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनपुर के संजीव कुमार डबास, सनातन धर्म इंटर कॉलेज मेरठ के बी.पी. सिंह, जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के रोहिताश कुमार तोमर तथा चंद्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल सरधना के अंतेश कुमार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने वैष्णवी को अंगवस्त्र, माला और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वैष्णवी ने मेरठ जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है और उससे भविष्य में भी इसी प्रकार की उत्कृष्ट सफलता की अपेक्षा की जाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेघराज सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह ए.एस. इंटर कॉलेज मवाना के लिए गौरव का क्षण है। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह, चीफ प्रॉक्टर विभा जैन एवं विशेष कुमार का विशेष सहयोग रहा।