
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में निरंतर चयन होता रहा है। इसी प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के 9 छात्रों को ऑटो कांपोनेंट्स बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी संवर्धन मदरसन ऑटो कंपोनेंट प्रा. लिमिटेड ने किया है। हार्नेसिंग के क्षेत्र में भारत की नंबर 1 और विश्व में चौथे नंबर की कंपनी इस वर्ष अपनी गोल्डन जुबली भी मना रही है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर शिवकांत शर्मा ने बताया कि संवर्धन मदरसन ऑटो कंपोनेंट प्रा. लिमिटेड के अधिकारियों ने कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद बी.टेक एम.ई के छात्र अभिनव विश्वकर्मा, लोकेश तोमर, एम इफॉम ताहिर, मो. अरशद, राहुल चौहान, उदय प्रताप सिंह का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनिंग के पद पर किया है। साथ ही डिप्लोमा एमई के छात्र दीपांशु सोम, हिमांशु सोम, सुमित सोम का चयन डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनिंग के पद पर किया है। चयनित छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त अन्य इंसेंटिव भी दिए जाएंगे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट अभियान को सफल बनाने में डीन डॉ. पंकज सिंह, एचओडी अभिषेक वर्मा व प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल जैन, सुरेंद्र चौहान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।