
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज (आईआईएमटी) माल रोड पर मेरठ खेल महोत्सव के आयोजन समिति की बैठक एवं प्रेसवार्ता आयोजित की गई। मेरठ खेल महोत्सव के आयोजक नमन भारद्वाज ने बताया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान व टैलेंट पोस्ट के सहयोग से आयोजित मेरठ खेल महोत्सव को देश की वर्तमान स्थिति एवं परिदृश्य को देखते हुए महोत्सव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
यह फैसला आयोजन आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवम आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति एवं खेल महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। आयोजन सचिव ने प्रेसवार्ता में बताया गया कि मेरठ खेल महोत्सव मई माह में हीं 29 मई से 31 मई तक आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा हैं। मेरठ खेल महोत्सव में खेल प्रतिनिधियों,खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का स्नेह लगातार मेरठ खेल महोत्सव के समिति को मिल रहा है साथ ही खिलाड़ियों की संख्या भी रजिस्ट्रेशन के रूप में हमें प्राप्त हो रही है। रजिस्ट्रेशन के संबंध में आयोजक सचिव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 10 मई तक खुले थे जिसकी तिथि बढ़ाकर 26 मई 2025 कर दी गई है खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई जा रही है । 26 मई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी खेलों में रजिस्ट्रेशन ओपन वर्ग में खुले हैं साथ ही सभी खेलों में पुरुष एवं महिला वर्ग में रजिस्ट्रेशन होंगा। प्रेस वार्ता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ निर्देश वशिष्ठ, खेल महोत्सव के सहयोगी अमित जैन, वरुण अग्रवाल, नलिन अग्रवाल महोत्सव के समन्वयक अनिल विधूड़ी, मनोज कनौजिया राहुल कुमार, कॉलेज के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।