
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज एचडीएफसी बैंक द्वारा स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट को प्रतिशत करने के लिए कुलपति डॉ केके सिंह के दिशा निर्देशन में कार्य किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड भूमेश मावी ने कहा एचडीएफसी बैंक विश्व में प्राइवेट बैंकों में अपना चौथे नंबर पर स्थान रखता है और भारत का पहला बैंक है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान रखता है उन्होंने कहा बैंक के साथ ग्राहकों का जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि मेरठ में अभी तक 23 शाखाएं खोली जा चुकी है उन्होंने कहा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों एचडीएफसी बैंक मैं रोजगार देकर उनको आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के एचआर हेड ललित नेगी ने संबोधित करते हुए कहा फाइनेंस के क्षेत्र में एचडीएफसी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान है । बैंकिंग के क्षेत्र यह बैंक अपनी प्रतिष्ठा तक को लगातार जनता के बीच में बना रहा है उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्र बैंक के साथ जुड़कर अच्छा कार्य करेंगे। निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर ने कहा सभी छात्र बड़ा लक्ष्य लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है इसलिए लक्ष्य बनाएं संकल्प के साथ आगे बढ़े कामयाबी उनके पास आएगी जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग का प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश ने स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर 62 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और उनमें से छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग कर बैंक हेतु चुना गया आगामी माह से इन छात्रों को बैंक के साथ जुड़कर नौकरी करने का मौका मिल सकेगा।