
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं कक्षा में 91.64 फीसदी छात्राएं और 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं। मेरठ में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने 99.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल का दावा है- करन ने जिला टॉप करने के साथ ही ऑल इंडिया टॉपर भी है। दूसरे जिला टॉपर ट्रांसलेम इंटरनेशनल स्कूल के सानिध्य कुमार बने हैं। उन्होंने 99.40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरी जिला टॉपर केएल इंटरनेशनल स्कूल की रिया गुप्ता हैं। रिया ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। एमपीजीएस की छात्रा नोयरा खान जिले की चौथी टॉपर हैं। उन्होंने 12वीं मानविकी में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मेरठ में इंटरमीडिएट में 13600 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कोआर्डिनेटर एवं एमपीजीएस की प्रधानाचार्य सपना आहुजा का कहना है कि अलग-अलग रिजल्ट डाउनलोड हो रहा है।